केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ईद के बाद सदन में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने वाली है. अब इसको लेकर विपक्ष में विरोध के सुर उठ रहे हैं. समाजवादी पार्टी शुरू से ही इस विधेयक के विरोध में है. इस बीच ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईदगाह पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे वक्फ बिल को लेकर सवाल किया.
इस पर कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा- वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'ज्यादातर देश के दल वक्फ बिल के खिलाफ है बड़े पैमाने पर राजनीतिक दल इसके खिलाफत करेंगे. सपा भी इस बिल का विरोध करती है और ये बिल जब सदन में आएगा इसका विरोध किया जाएगा.'